सोनभद्र। जनपद की बभनी थाना पुलिस ने आज एक 12000 रुपये पुरस्कार घोषित गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज बभनी पुलिस द्वारा पिपरी थाने पर धारा-3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 का 12000 रूपये का पुरस्कार घोषित गैंगस्टर का वांछित अभियुक्त पप्पू धरिकार पुत्र रामनाथ धरिकार, निवासी ग्राम करकच्छी, थाना बभनी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
इस इनामी अपराधी पर कुल आठ मुकदमे दर्ज है।
इस इनामी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्याक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी, हे0का0 भरत यादव,हे0का0 विजय कुमार सरोज शामिल रहे।
