ब्रेकिंग
सोनभद्र। बस में उतरा हाईबोल्टेज बिजली का करेन्ट
बस चालक की हुई मौत
विनोद केशरी पुत्र रामजी केशरी 48 वर्ष की हुई मौत
बारात लेकर चोपन नगर पंचायत क्षेत्र आया था बस चालक
बारात में खाना खाने के बाद बस की छत पर सोने गया था चालक
बस की छत पर सोने गया चालक आया 11 हजार बोल्ट लाइन के सम्पर्क में
बारात में मचा हड़कम्प
घायल बस चालक को लेकर जिला अस्पताल पहुचे लोग
चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर वाराणसी किया था रेफर
ट्रामा सेन्टर ले जाते वक्त रास्ते मे हुई चालक की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चोपन थाना क्षेत्र के गड़ईडीह की घटना
