सोनभद्र। जनपद में नक्सली घटना को अंजाम देने वाले वर्षो से फरार चल रहे दो हार्डकोर नक्सली को कोन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों नक्सली वर्ष 2003 में बमबारी की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि नक्सली संगठन पीपुल्सवार ग्रुप द्वारा थाना कोन क्षेत्र में वर्ष 2003 में बमबारी की घटना की गयी थी जिसमें कुछ लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये थे । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोन पर धारा 307, 336, 435, 427, 504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना में नक्सली छोटेलाल पुत्र जमुना निवासी ग्राम बांकी, थाना मांची, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 46 वर्ष और आदित्य पुत्र डेमन निवासी तिलोखर, थाना चिडतिया, जनपद रोहतास बिहार उम्र लगभग 35 वर्ष काफी दिनों से फरार चल रहे थे। जिस पर न्यायालय द्वारा दोनो नक्सलियों के विरुद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही की प्रक्रिया प्रचलित थी । जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य व वांछित नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोन पर गठित पुलिस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम के क्रम में उक्त बमबारी की घटना में वांछित दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया ।
दोनों नक्सलियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग पीपुल्सवार ग्रुप नक्सली संगठन से जुड़े हुए है जिसके मुखिया कामेश्वर बैठा है । हम उक्त संगठन के सक्रिय सदस्य है ।
इन दोनों हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री अमरजीत चौहान, उ0नि0 उदयभान राव, चौकी प्रभारी बागेसोती, उ0नि0 श्रीकान्त राय, चौकी प्रभारी पोखरिया, हे0का0 त्रिभुवन प्रसाद, का0 पन्नालाल, का0 अशोक कुमार और का0 सतीश कुमार शामिल रहे।
