शिवम गुप्ता
वाराणसी। काशी के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ लेनिन रघुवंशी के छोटे भाई और छात्र नेता रहे कणाद रघुवंशी ने मंगलवार की रात फेसबुक पर लाइव आकर खुदकुशी कर ली। चौबेपुर घटना की सूचना पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार कणाद काफी दिनों से अवसाद ग्रस्त था और उसका उसकी पत्नी से भी रिश्ता ठीक नहीं था।
चौबेपुर थानाक्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी कणाद रघुवंशी ने मंगलवार की रात फेसबुक पर एक 2 मिनट का लाइव वीडियो शेयर किया है जिसमें उसने सुसाइड की है। इस लाइव वीडियो में उसने सबसे पहले कहा है कि ‘अपने घर से हार गया, भाइयों से हार गया। कुछ लोग जिन्हे अपना मानता था उनसे भी हार गया। आगे कणाद ने कहा कि अपनी पत्नी और परिवार के साथ पापा से माफी मांगूंगा।
कणाद ने आगे कहा कि पापा रोइया मत, आप का लायक बेटा कभी नहीं बन पाया। एक भी पैसा नहीं कमा पाया पर आप की एक लाख की इज्जत करता हूं।
