इन पांच लोगों के पास से 1 लाख 48 हजार 100 रुपये नगद , पांच मोबाइल सहित लैपटॉप , प्रिन्टर और जीएसटी रसीद हुई बरामद
सोनभद्र। जनपद में खनिज पदार्थों के परिवहन का अवैध रूप से कूटरचित जाली ई-प्रपत्र(ई फार्म सी, एमएम बगैरह परिवहन परमिट/परिपत्र) तैयार कर लोड वाहनों को अवैध रूप से परिवहन कराने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को ओबरा थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 अदद आईएसटीपी,म0प्र0 व 02 लैपटाँप, 02 प्रिन्टर, 03 जिल्द जीएसटी,इनवाइस रसीद व 05 मोबाइल व 02 मो0सा0व 148,100 रुपये नगद बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देश में अवैध खनन व खनन के नाम पर अवैध रुप से परमिट जारी कर सरकारी प्रशमन शुल्क की चोरी कर सरकारी धन का गबन करने व फर्जी कूटरचित दस्तावेजो का प्रयोग कर छल/बेइमानी की नियत से आईएसटीपी बनाकर वाहनो का इनवाइस जारी करने तथा वाहनो को कर से बचाने के लिए बिना किसी भुगतान के पास कराने वाले गिरोह की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में को मुखबिर की सूचना पर आज जिला पंचायत बैरियर ओबरा से दो मोटर साईकिल सवार राकेश कुमार सिंह पुत्र महेन्द्र सिहं नि0 डाला बस्ती थाना चोपन सोनभद्र उम्र 35 वर्ष, राजेश पटेल पुत्र धनुषधारी सिहं पटेल नि0 डाला थाना चोपन सोनभद्र उम्र 28 वर्ष को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 08 फर्जी कूटरचित आईएसटीपी मध्य प्रदेश के नाम की (परिवहन प्रपत्र/परिमिट) बरामद किया गया तथा इन दोनों की निशानदेही पर उनके गिरोह के अन्य तीन सदस्यों वरुण त्रिपाठी पुत्र भागीरथी त्रिपाठी नि0 डाला थाना चोपन सोनभद्र उम्र 30 वर्ष , आशीष साहनी पुत्र स्व0 राधेश्याम नि0 चोपन मेन मार्केट थाना चोपन सोनभद्र उम्र 25 वर्ष और अशोक कुमार मिश्र पुत्र प्रभाकर मिश्र नि0 डाला थाना चोपन सोनभद्र उम्र 25 वर्ष को डाला बारी में एक कमरे से कम्प्यूटर पर कार्य करते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 फर्जी कूटरचित आईएसटीपी मध्य प्रदेश के नाम की (परिवहन प्रपत्र/परिमिट), 02 लैपटाँप, 02 प्रिन्टर,03 जिल्द जीएसटी,इनवाइस रसीद व 05 मोबाइल व 1,48,100 रुपये नगद बरामद किया गया। इनके पास से बरामद कम्प्यूटरों व लैपटाप में विभिन्न वाहनों के मध्य प्रदेश के फर्जी कूट रचित आईएसटीपी परमिट बनाने के फोल्डर मौजूद थे। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना ओबरा पर धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। इन सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया।
उक्त समस्त परमिट उप खनिज पदार्थ गिट्टी से सम्बन्धित थे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 30 अक्टूबर को इसी प्रकार फर्जी प्रपत्र पर उप खनिज गिट्टी का परिवहन करते हुए वाहन ट्रक संख्या BR 45 GB 1053 लोढ़ी प्रवर्तन बैरियर पर पकड़ी गयी थी। उक्त के सम्बन्ध में बिल्ली मारकुण्डी स्थित खनिज भण्डारण स्थल की अनुज्ञप्ति धारिका उर्मिला सिंह निवासिनी ओबरा द्वारा थाना ओबरा पर उनकी फर्म मेसर्स उर्मिला स्टोन क्रेसिंग कम्पनी के नाम का फर्जी परिवहन प्रपत्र का उक्त वाहन द्वारा प्रयोग में लाने के सम्बन्ध में थाना ओबरा पर धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत कराया था।
इस प्रकार की गिरफ्तारी व बरामदगी से फर्जी परिवहन परमिट व प्रपत्र पर वाहनों के पास कराने के गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही तथा इस प्रकार के अवैध क्रियाकलाप से अर्जित अवैध सम्पत्ति को चिन्हित कर उसके जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु तीव्र प्रक्रिया अग्रसर की गयी है तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस को पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनका मुख्य व्यक्ति व गैंग लीडर मध्य प्रदेश का शिवम दूबे है जिससे वे लोग मध्य प्रदेश का परमिट आईडी पासवर्ड लेकर धोखाधड़ी व कूटरचना कर मध्य प्रदेश के नाम का बनाकर बेचते हैं और वाहन स्वामियों को विश्वास में लेकर आईएसटीपी परमिट के माध्यम से वाहन पास कराते हैं। जो परमिट सोनभद्र में ऊँचे दर/रेट पर मिलता है वह मध्य प्रदेश का 160 रुपये की दर से कुछ अधिक रुपये देकर शिवम दुबे के माध्यम से मिलकर फर्जी कूटरचना कर बनाते हैं। अपने इस गैंग के और भी साथी सहयोगी सोनभद्र के ही दिनेश पाण्डेय, पेण्टा पाठक, रामलोचन पाण्डेय ,अजय पाठक , सुभीष पाण्डेय ,विकास पटेल ,कमलेश उर्फ नेता ,वधेश उर्फ बल्लू यादव ,पंकज यादव ,रोहित केशरी ,बृजेश यादव , तेजू यादव , भीम यादव , शरफराज , शीतल गुप्ता ,सुरेश गुप्ता को शामिल बताये ।
पुलिस ने राकेश कुमार सिंह पुत्र महेन्द्र सिहं, निवासी डाला बस्ती, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष , वरुण त्रिपाठी पुत्र भागीरथी त्रिपाठी, निवासी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र 30 लगभग वर्ष, आशीष साहनी पुत्र स्व0 राधेश्याम, निवासी चोपन मेन मार्केट, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र 25 लगभग वर्ष , राजेश पटेल पुत्र धनुषधारी सिहं पटेल, निवासी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 28 वर्ष और अशोक कुमार मिश्र पुत्र प्रभाकर मिश्र, निवासी डाला, थाना चोपन, जनद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में 17 वांछित आरोपियों में शिवम दुबे पता अज्ञात, दिनेश पाण्डेय पुत्र अज्ञात, निवासी चिरहुली, थाना चोपन , पेण्टा पाठक पुत्र अज्ञात, निवासी सिन्दुरिया, थाना चोपन, रामलोचन पाण्डेय पुत्र अज्ञात, निवासी छपका, थाना रॉबर्ट्सगंज, अजय पाठक पुत्र अज्ञात, निवासी करगरा, थाना चोपन, सुभीष पाण्डेय पुत्र अज्ञात, निवासी केवटा, थाना चोपन, विकास पटेल पुत्र अज्ञात, निवासी सलखन, थाना चोपन, कमलेश उर्फ नेता पुत्र अज्ञात, निवासी महुआंव, थाना चोपन, वधेश उर्फ बल्लू यादव पुत्र अज्ञात, निवासी महुआंव, थाना चोपन, पंकज यादव पुत्र अज्ञात निवासी चौरा, थाना जुगैल , रोहित केशरी पुत्र अज्ञात, निवासी मारकुण्डी, थाना रॉबर्ट्सगंज, बृजेश यादव पुत्र अज्ञात, निवासी स्टैन्डर्ड होटल के पीछे इमरती, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र , तेजू यादव पुत्र अज्ञात निवासी स्टैन्डर्ड होटल के पीछे इमरती, थाना रा0गंज, भीम यादव पुत्र अज्ञात निवासी मारकुण्डी थाना चोपन, शरफराज पुत्र अज्ञात, निवासी चोपन, शीतल गुप्ता पुत्र अज्ञात, निवासी मारकुण्डी, थाना चोपन और सुरेश गुप्ता पुत्र अज्ञात, निवासी मारकुण्डी, थाना चोपन सभी निवासी जनपद सोनभद्र के है।
इनके पास से पुलिस ने 18 आईएसटीपी (म0प्र0 के नाम की) , 02 लैपटाँप, 02 प्रिन्टर, 03 जिल्द जीएसटी, इनवाइस रसीद, 05 मोबाइल, 02 मोटर साइकिल व 1,48,100 रुपये नगद बरामद किया।
इन गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, उ0नि0 संतोष सिहं, उ0नि0 बालकिशुन कुशवाहा, हे0का0 हेमन्त बारी, हे0का0 ओंकार यादव, हे0का0 बृजेश यादव,का0 आकाश कुमार, का0 अतुल कुमार शामिल रहे।
