प्राविधिक स्वयंसेवको का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Share this post

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव प्रथम के कुशल मार्गदर्शन में प्राधिकरण द्वारा नियुक्त प्राविधिक स्वयंसेवकों को दो से चार नवम्बर तक न्यायालय परिसर में स्थित सोनभद्र बार सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज एहसानुल्लाह खान के नेतृत्व में विद्वान अधिवक्ताओं के द्वारा जनपद के अलग-अलग जगह पर कार्य कर रहे प्राविधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिवक्तागण में पर्यवेक्षक के रूप में अधिवक्ता कृपा नारायण मिश्रा, सीपी द्विवेदी, शेषनारायण दीक्षित,रामवृक्ष तिवारी, शशांक शेखर कात्यायन उपस्थित रहे। ट्रेनिंग ऑफिसर अधिवक्ता आरती पाण्डेय, अधिवक्ता विजेंद्र प्रताप सिंह (इ.सी एक्ट) ने प्रशिक्षण कार्यभार संभाला। प्रशिक्षक के रूप में जनपद न्यायालय के विद्वान अधिवक्ता विकास शाक्य, आलोक सिंह, राजीव कुमार सिंह, पवन मिश्रा, यज्ञनाथ द्विवेदी, प्रदीप देव पाण्डेय, भानु प्रताप सिंह, अनिल सिंह, विजेंद्र सिंह, रविंद्र बहादुर सिंह, उत्कर्ष दीक्षित, शोभित श्रीवास्तव, संजय सिंह, शनी पाठक, राघवेंद्र , आरती पाण्डेय, कंचन सिंह, चंद्र कला गिरी, नीरज यादव शाहिना वारसी शामिल रहे। पीएलबी को सभी विद्वान अधिवक्ताओ ने चयनित विषयों पर प्रशिक्षित किया साथ ही उनके कार्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पराविधिक स्वयंसेवक प्राधिकरण व जरूरतमंदों के बीच एक सेतु की तरह कार्य करते हैं।

विशेष लोक अभियोजक शशांक शेखर कात्यायन, बिजेंदर प्रताप सिंह (इ.सी एक्ट )अधिवक्ता आरती पाण्डेय व अधिवक्ता चंद्रकला गिरी द्वारा प्राविधिक स्वयंसेवकों को थाना राबर्ट्सगंज ले जाकर पुलिस व्यवस्था से संबंधित जानकारी दी गई। इसके साथ ही एसडीएम कार्यालय और तहसील में हो रहे कार्यों का निरीक्षण भी कराया गया और उन्हें समझाया गया की लाचार पीड़ित व्यक्तियों की मदद करें तथा उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करें। इसी चरण में चल रहा है प्रशिक्षण के अगले चरण की तिथि सुनिश्चित की जाएगी।

Ravi pandey
Author: Ravi pandey

Related Posts

Live Corona Update

Advertisement

Advertisement

Weather

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Live Cricket Updates

Stock Market Overview

Our Visitors

0 5 5 4 5 4
Users Today : 14
Users This Month : 80
Total Users : 55454
Views Today : 21
Views This Month : 109
Total views : 89614

Radio Live

Verified by MonsterInsights