पीआरवी सिपाही से मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Share this post

सोनभद्र। जनपद में रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की पीआरवी ड्यूटी में कार्यरत आरक्षी को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले व आरक्षी के साथ मारपीट करने वाले और उसका वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि ग्राम लसड़ा हरिजन बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज पर वाद विवाद की सूचना पर पीआरवी 4229 में नियुक्त आरक्षी लालजी पटेल व  हो0गा0 राधाकृष्ण गुप्ता 13 नवम्बर को समय 00.40 बजे ग्राम लसड़ा हरिजन बस्ती पहुंचे थे। वहां पर नशे की हालत में दो पक्ष आपस मे वाद विवाद कर रहे थे। मौके पर पीआरवी कर्मचारियो द्वारा बीच बचाव किया गया तो पीआरवी में नियुक्त आरक्षी लालजी पटेल से विपक्षीगण दिनेश राम, महेश राम पुत्रगण राजेश राम एवं शिवकुमार पुत्र स्व0 पुनवासी , विजय कुमार पुत्र शिवकुमार आदि धक्का मुक्की करने लगे तथा आरोपी शिवकुमार उपरोक्त द्वारा पीआरवी आरक्षी लालजी पटेल के दाहिने कंधे पर दांत से काट दिया। 

जिसकी सूचना पीआरवी आरक्षी द्वारा 13 नवम्बर को सुबह में प्रभारी निरीक्षक रावर्ट्सगंज लक्ष्मण पर्वत को दिया। सूचना प्राप्त होने पर उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी नई बाजर मय हमराह को मौके पर भेजा गया तो आरोपीगण दिनेश राम, महेश राम पुत्र गण राजेश राम उपरोक्त को पकड़ कर धारा 151, 107 व 116 सीआरपीसी में तत्काल चालान किया गया । तत्पश्चात पीआरवी के आरक्षी लालजी पटेल द्वारा 14 नवम्बर को प्रेषित प्रा0पत्र के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 186, 332, 353, 394, 324,506 भादवि व 67 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत हुआ।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देश पर तत्काल विधिक कार्यवाही करते हुए दो आरोपी शिवकुमार तथा वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त विजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।

पुलिस ने शिवकुमार पुत्र स्व0 पुर्णवासी नि0 लसड़ा, उम्र करीब 40 वर्ष और विजय कुमार पुत्र शिवकुमार  नि0 लसड़ा उम्र करीब 18 वर्ष को गिरफ्तार किया।

इन दोनों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार, हे0का0 ओमप्रकाश यादव चौकी नई बाजर, हे0का0 अजय मौर्या,आरक्षी रमेश गौड़ शामिल रहे।

Ravi pandey
Author: Ravi pandey

Related Posts

Live Corona Update

Advertisement

Advertisement

Weather

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Live Cricket Updates

Stock Market Overview

Our Visitors

0 5 5 4 5 4
Users Today : 14
Users This Month : 80
Total Users : 55454
Views Today : 22
Views This Month : 110
Total views : 89615

Radio Live

Verified by MonsterInsights