सगे बेटे ने मिलकर ही की थी अपने पिता की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा
4 फरवरी को हलिया के जंगल में मिला था वन वाचर का लहू लुहान शव
मृतक का अपनी बहू से था नाजायज संबंध जिसके चलते बेटों ने उतारा उसे मौत के घाट
मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश) जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के फुलियारी गांव में 4 फरवरी को वन विभाग के प्राइवेट वाचर की हत्या का पुलिस लाइन में एसपी सिटी प्रजापति ने खुलासा किया। जमुना की हत्या उसके ही दो पुत्रों ने बहु से अवैध सम्बन्ध और पारिवारिक कलह के चलते पड़ोसी के साथ मिलकर किया था। पुलिस ने तीन लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। उनके निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद किया हैं
पुलिस लाइन सभागार में वन विभाग के प्राइवेट वाचर जमुना की हत्या का खुलासा एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने किया। उन्होंने बताया कि जमुना की हत्या उसके ही दो पुत्रों संजय एवं बुद्धसेन ने अपने पड़ोसी फुलचंद् के साथ मिलकर किया था। अपनी पत्नी के साथ पिता के अवैध सम्बन्ध के चलते हत्या के वारदात को घर में ही अंजाम दिया गया। पत्थर से वार कर हत्या करने के बाद शव को घर से कुछ दूर ठिकाने के लिए छिपाया गया था। ग्रामीणों की नजर पड़ने के बाद हत्या का मामला सामने आया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की। मृतक के पुत्र धर्मेंद्र की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह, एस ओ जी प्रभारी माधव सिंह और स्वाट टीम प्रभारी राजेशजी चौबे की टीम ने हत्या कांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
