पंजाब से बिहार जा रही अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Share this post

पुलिस ने 994 पेटी शराब की कीमत 90 लाख रुपये बताया

सोनभद्र। जनपद की एसओजी एवं रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को एक ट्रक से 994 पेटी में 21396  शीशी कुल 8911 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 90 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया है।

इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करों के विरुद्ध जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। जनपद की  एसओजी , सर्विलांस व रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की सयुंक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्कर एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर पंजाब से चलकर रॉबर्ट्सगंज के रास्ते झारखण्ड या बिहार बेचने के लिये जा रहे है।  इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त टीम द्वारा कोतवाली रॉबर्ट्सगंज के सर्किट हाउस के पास घेराबंदी कर एक डीसीएम ट्रक संख्या HR 45 B 0051 में लोड 994 पेटी में 8911 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “IMPERIAL BLUE RESERV GRAIN WHISKY FOR SALE IN PUNJAB ONLY” जिसकी अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये की बरामदगी किया गया जो पोलिट्री फूड  प्रतिरूपित कागजात के की गयी तथा ट्रक चालक सहित दो अन्तर्राज्जीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया ।

उक्त के सम्बन्ध में धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

वही पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार ट्रक वाहन सं0 (HR 45 B 0051) के चालक ने बताया कि ट्रक में पोलिट्री फूड के स्थान पर धान की भूसी की बोरियो के नीचे अंग्रेजी शराब की पेटिंया है । इसके पूर्व भी 04 बार हम लोग ट्रक से पंजाब से अंग्रेजी शराब झारखण्ड/बिहार में ऊँचे दाम पर बेचने हेतु ले जा चुके है इसके बदले में हमलोगो को मजदूरी के अतिरिक्त माल को सही सलामत पहुँचाने पर 10000 रु0 इनाम के तौर पर मिलता है । उक्त वाहन मे लदी अवैध अंग्रेजी शराब वाहन स्वामी राजकुमार पुत्र बच्चन राम निवासी धीर, थाना कुंजपुरा, जिला करनाल (हरियाणा) 132023 ने पंजाब/दिल्ली राज्य से डुमका (झारखण्ड ) ले जाने हेतु दिया जिस पर मैं अपने साथी के साथ उक्त शराब को लेकर पंजाब से राबर्ट्सगंज के रास्ते डुमका (झारखण्ड) ले जा रहे थे ।

पुलिस ने दो शराब तस्करो राजेश पुत्र रघुवीर सिंह राजपूत निवासी धीर, थाना कुंजपुरा जनपद करनाल (हरियाणा ) उम्र लगभग 50 वर्ष  और राजाराम पुत्र बचनाराम निवासी खेड़ी जटान, थाना इन्दरी, जनपद करनाल (हरियाणा) उम्र लगभग 55 वर्ष को गिरफ्तार किया। वही वांछित आरोपी राजकुमार पुत्र बच्चन राम निवासी धीर, थाना कुंजपुरा जनपद करनाल (हरियाणा) की तलाश पुलिस कर रही है।

इन शराब तस्करो की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, एसओजी व सर्विलांस सेल के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,  व0उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा, हे0का0 सौरभ राय , हे0का0 प्रकाश सिंह व का0 अमित सिंह सर्विलान्स सेल , हे0का0 जगदीश मौर्या , हे0का0 अमर सिंह , हे0का0 शशि प्रताप सिंह , हे0का0 सतीश पटेल , का0 रितेश पटेल , का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया, एसओजी टीम, हे0का0 अजय मौर्या ,का0 रमेश गौड़ शामिल रहे।

Ravi pandey
Author: Ravi pandey

Related Posts

Live Corona Update

Advertisement

Advertisement

Weather

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Live Cricket Updates

Stock Market Overview

Our Visitors

0 5 4 1 2 8
Users Today : 11
Users This Month : 962
Total Users : 54128
Views Today : 17
Views This Month : 1478
Total views : 87515

Radio Live

Verified by MonsterInsights