सोनभद्र। स्टेट हाईवे 5A नारायणपुर – हाथीनाला मार्ग पर बग्घानाला के पास बन रहे पुल का जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन पुल के कार्य में मैनपावर की काफी कमी और ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति भी धीमी पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रेलवे रोड ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में लगे अवर अभियन्ता व कान्ट्रैक्टर को निर्देशित करते हुए ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य मैन पावर की क्षमता वृद्धि करते हुए अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
इस ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में शिथिलता होने के कारण सड़क मार्ग से आवागमन में बड़े वाहनों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में जिन भी एजेन्सियों को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, वह निर्धारित समय में उसे पूर्ण करना सुनिश्चित करेें।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा प्यारे लाल मौर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष चोपन उस्मान अली, डीसी मनरेगा रमेश कुमार यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिलाधिकारी ओएसडी राम आधार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
