सोनभद्र। जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र के अध्यक्ष पर भारतीय जनता पार्टी ने भारी अंतर से लगातार तीसरी बार जीत हासिल करते हुए अध्यक्ष की कुर्सी अपने पास बरकरार रखा है।
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रूबी प्रसाद ने लगभग साढ़े सात हजार वोट के अन्तर से समाजवादी की उषा सोनकर को हराया है
भाजपा प्रत्याशी रूबी प्रसाद को 15639 वोट मिले तो वही समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी उषा सोनकर को 8052 मत मिला।
कांग्रेस की उषा देवी को 2109 वोट मिले जबकि बसपा प्रत्याशी सीता देवी को 4417 वोट मिले।
जीत का प्रमाण पत्र लेने पहुची रूबी प्रसाद के साथ जिलाध्यक्ष अजीत चौबे , सदर विधायक भूपेश चौबे , घोरावल विधायक अनिल मौर्या , रमेश मिश्रा , पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी, अमरेश पटेल , रमेश पटेल , कृष्ण मुरारी गुप्ता , संदीप मिश्रा, अनूप तिवारी , रजनीश रघुवंशी, छोटू पटेल , मनोज सोनकर समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
