सोनभद्र। श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन नई दिल्ली एवं कनोडिया औषधालय सोनभद्र के संयुक्त तत्वाधान में जनपद मुख्यालय के कनोडिया औषधालय पर धन्वंतरि जयंती का आयोजन हुआ।
इस अवसर एरिया मैनेजर रितेश कुमार जायसवाल, सीनियर एस०ओ० इंद्र कुमार दुबे, औषधालय के अधिष्ठाता विजय कुमार कनोडिया, सहयोगी पंकज कनोडिया ने संयुक्त रूप से वरिष्ठ साहित्यकार, इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी को धन्वंतरि जयंती के उपलक्ष में उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयुर्वेदाचार्य के०के० सिंह, विनोद कनोडिया, डॉ शंकर केसरी, कृपा शंकर पांडे,इन्देसेन सिंह, अशोक पाण्डेय, प्रशान्त शुक्ला, बालेशवर सिह, डॉ संजय सिह, वैघ चक्रधारी शुक्ला, सुयश कानोडिया, विनोद कानोडिया, अनिल सिंह, संस्कार, रविन्द्र सिंह, बालेश्वर सिंह आदि आयुर्वेद चिकित्सक, समाजसेवी, पत्रकार उपस्थित रहे।
