सोनभद्र। स्टेट हाईवे कलवारी-खलियारी मार्ग पर रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के जोगिया वीर मन्दिर के पास स्थित तालाब में आज एक व्यक्ति का शव उतराया हुआ मिला, जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दिया। मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि आज शाम को रामचंद्र पुत्र रामसुभग अगरिया निवासी बैजनाथ थाना रामपुर बरकोनिया उम्र करीब 40 वर्ष जो कि शराब के नशे में था जोगिया वीर स्थित तालाब के पास पेशाब करने के लिए गया था जहां पर पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में जाने से डूब कर मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ पहुच शव को बाहर निकाल कर पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
