सोनभद्र। जनपद की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है जिसके लिए शराब तस्करो ने अवैध अंग्रेजी शराब को खपाने का मुफीद रास्ता अख्तियार किया है । इन दोनों राज्यों में चुनाव को लेकर अलर्ट जनपद पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने आज एक डीसीएम ट्रक से सूती कतरनों के बीच छिपाकर रखी गयी 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। इस बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत पुलिस ने लगभग तीस लाख रुपये बताया है।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत आज एसओजी/सर्विलांस/आबकारी विभाग व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम ने शराब तस्करी पर अनवरत प्रहार करते हुए मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मारकुण्डी में बीर लोरिक पत्थर के पास घेराबंदी कर एक डीसीएम ट्रक संख्या HR69B0060 में सूती कतरनों की बोरियों की छल्ली की ओट में छिपाकर रखी गयी 300 पेटी में 2700 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब MC Dowells No. 1. For Sale in Punjab only (शराब की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये) मय फर्जी दस्तावेज (कॉटन बिल्टी/रशीद) बरामद कर DCM ट्रक चालक को गिरफ्तार किया, जिसके सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419, 420, 467, 468, 471 IPC का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
वही पुलिस को गिरफ्तार डीसीएम चालक ने बताया कि वास्तव में मेरे पास से सूती कतरन की जो रसीद एवं बिल्टी है उसे चेकिंग के समय धोखा देने के लिए फर्जी बनवाया गया है । मैकडॉवेल नंबर-1 अंग्रेजी शराब जो पंजाब राज्य में विक्री हेतु वैध है, उसे वर्तमान समय में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों विधानसभा चुनाव को देखते हुए ऊंचे दाम पर बेचने हेतु मेरे वाहन स्वामी ने ही चार नवम्बर को ट्रक में लोड करके अम्बाला (पंजाब) से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर एवं मध्य प्रदेश के सीधी ले जाने हेतु दिया है। इसके लिए मुझे मजदूरी के अतिरिक्त माल को सही सलामत पहुँचाने पर इनाम के तौर अधिक पैसे देता हैं।
पुलिस ने डीसीएम चालक अनमोल पुत्र सतपाल निवासी करौंठा रोहतक हरियाणा उम्र करीब 30 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने डीसीएम से 300 पेटी में 2700 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रूपये,एक एन्ड्राएड मोबाइल व फर्जी बिल्टी/ई-वे बिल/टैक्स इनवाइस/वेस्टेज काटन बरामद किया।
इस डीसीएम सहित अवैध शराब को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत थाना राबर्ट्सगंज, निरीक्षक राजेश कुमार सिंह प्रभारी SOG/सर्विलांस, आबकारी निरीक्षक रोहित कुमार, आबकारी निरीक्षक रविनन्दन, आबकारी निरीक्षक अफजल सिद्दीकी, उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा प्रभारी चौकी कस्बा रावर्ट्सगंज , हे0का0 शशिप्रकाश सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश सिंह, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 रीतेश सिंह पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 नन्दलाल राम, का0 संदीप कुमार, हे0का0 अजय मौर्या व का0 रमेश गौड़, चालक सतीश साह शामिल रहे।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को रुपये 15000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
