करमा (सोनभद्र) करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत केकराही बाजार के समीप उपकार हॉस्पिटल के सामने ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई है । मृत महिला की शिनाख्त मीरा देवी , उम्र लगभग 45 वर्ष के रुप मे हुई । खैराही रेलवे स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना करमा थाना पुलिस को दी ।
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह हमरहियो के साथ मौके पर पहुंचे । मृतक महिला की शिनाख्त करने में जुट गए । कुछ ही समय बाद लोगों ने पहचान कर बताया कि यह मृतक महिला डेहरी गांव , ग्राम पंचायत ककराही निवासी बंश नारायण पटेल की पत्नी है । जो सुबह से घर से बिना बताए निकली थी । घर वाले सुबह से खोज बिन कर रहे थे । मौके पर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह पहुंच कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए हैं।
मृत महिला का इकलौते पुत्र सूरजपटेल भी मौके पर पहुंच गया है । मृतिका के पति बंश नारायण पटेल की प्रतीक्षा की जा रही है । घटना शाम 06.30 बजे के लगभग की है ।
