सोनभद्र। सदर कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमे मे वांछित चल रहे एक आरोपी को मुखबिर की सूचना परासी पाण्डेय से गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि नन्दकिशोर पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी कैथी द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि विपक्षी मनीष मिश्रा व उसके एक अन्य साथी द्वारा उसके घर में घुसकर कम्प्यूटर,मानिटर व कीबोर्ड चोरी कर लिए हैं। जिसके सम्बन्ध मे धारा 380 आईपीसी मनीष मिश्रा पुत्र अज्ञात नि0 बहुआर थाना रा0गंज और एक अन्य अज्ञात चोर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
दौरान विवेचना वांछित अभियुक्त मानस उर्फ मनीष मिश्रा पुत्र त्रिलोकी नाथ मिश्रा उर्फ बचकानी निवासी बहुआर थाना रा0गंज को गिरफ्तारी एवं चोरी गये सामानों की बरामदगी कर जेल भेजा जा चुका है तथा प्रकाश मे आये वांछित आरोपी आनन्द शंकर त्रिपाठी पुत्र विनोद कुमार त्रिपाठी निवासी बहुआर थाना राबर्ट्सगंज की शीघ्र गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के क्रम मे आज राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर परासी पाण्डेय तिराहे के पास ब्यौहारी ग्राम को जाने वाला मार्ग पर थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र से वांछित अभियुक्त उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी। धारा 380,411 भा0द0वि0 की अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
इस वांछित चोर को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 बालेन्द्र यादव , आरक्षी प्रेमप्रकाश और आरक्षी शिवबालक यादव शामिल रहे।
