ब्रेकिंग….
एटा(उत्तर प्रदेश)। जिले में गौकसी की रेकी करने आए 2 गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़,
बदमाशो और पुलिस के बीच आमने सामने की मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के पैर में लगी गोली और एक पुलिस कांस्टेबल हुआ घायल,दोनों गौ तस्करों को किया गिरफ्तार,
गौकस और पुलिस के बीच इनकाउंटर की ये लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है,10 दिन पूर्व में भी वांछित 2 गौ तस्करों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल,
घायल सिपाही राहुल चौधरी और घायल गौ तस्कर सलमान उर्फ इबरार को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,
ये शातिर दोनों बदमाश गौकशी की दो घटनाओं में चल रहे थे वांछित,
एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह और एएसपी धंनजय सिंह कुशवाहा ने मौके और हॉस्पिटल का किया निरीक्षण,
इनके कब्जे से 2 अवैध तमंचा 315 बोर व 6 कारतूस सहित एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल की गई बरामद,
अठारह दिन पूर्व इन गौ तस्करों ने गांव पवास और लखमीपुर में डेढ़ दर्जन से ज्यादा गायों की हत्या कर गौकसी की घटना को अंजाम देकर हो गए थे फरार,
थाना सकीट क्षेत्र के बाबली नहर के पास का मामला।
