सोनभद्र। जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देश के तहत आज थाना राबर्ट्सगंज पुलिस टीम द्वारा हिन्दुआरी तिराहे से वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि गुलाम नबी पुत्र शौकत अली नि0 बभनौली थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष , शाहरूख पुत्र गुफरान अली नि0 बभनौली थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष तथा न्यू कालोनी महिला थाना के पास से मनीष कुमार हलवाई पुत्र उमाशंकर नि0 न्यू कालोनी महिला थाना के पास थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
इन तीनो गैंगेस्टर के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राम सिंहासन शर्मा प्रभारी चौकी कस्बा थाना रॉबर्ट्सगंज, उ0नि0 सतीश चन्द्र सिंह प्रभारी चौकी हिन्दुआरी, हे0का0 रुपेश कुमार यदुवंशी, हे0का0 अनीश कुमार यादव, का0 संदीप कुमार सरोज चौकी कस्बा , का0 रामबाबू कश्यप शामिल रहे।
