सोनभद्र। जनपद के बभनी थाना पुलिस ने आज एक 12500 रुपये के इनामी बदमाश को जो गैंगेस्टर में वांछित है को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि धारा-3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 में वांछित अभियुक्त मनोहर कुमार पुत्र लाल बिहारी चौहान निवासी ग्राम जमुई थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र लगभग 30 वर्ष के विरुद्ध अभियोग उपरोक्त में न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू/ 82 सीआरपीसी के उपरान्त भी फरार चल रहा था। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा 12,500 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
इस इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष निर्देश पर आज बभनी थाना पुलिस द्वारा फरार चल रहे 12500 रुपये के पुरस्कार घोषित मनोहर कुमार को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस इनामी आरोपी पर धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 और मु0अ0सं0-05/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बभनी थाने में दर्ज है।
इस इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्याक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी, उ0नि0 बीर बहादुर चौधरी, हे0का0 अक्षय यादव, का0 मन्टु कुमार सिंह शामिल रहे।
