सोनभद्र। जनपद में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट के मुकदमे मे वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि 26 अक्टूबर को धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम,1986 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उपरोक्त घटना मे वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में आज रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चण्डी तिराहा से आगे ईदगाह के पास से उपरोक्त घटना में वांछित अंकित मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा निवासी सेमरी मिश्र पो0 मोकरसिम थाना करमा और आशीष कुमार चौहान पुत्र स्व0 देवनाथ चौहान निवासी गोईठहरी थाना रा0गंज को गिरफ्तार किया गया।
वही प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंकित मिश्रा और आशीष चौहान पर तीन-तीन मुकदमे दर्ज है ।
इन गैंगेस्टर के आरोपियों को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में लक्ष्मण पर्वत प्रभारी निरीक्षक, हे0का अजय कुमार मौर्या, का0 रमेश गौंड़ शामिल रहे।
