सोनभद्र। युवा सामाजिक संगठन युवा भारत ट्रस्ट एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के संयुक्त प्रयास से म्योरपुर ब्लॉक के किरबिल ग्राम पंचायत में ब्लॉक प्रभारी राम अवध यादव के नेतृत्व में मानवीय संवेदना को व्यक्त करते हुए पंक्षियों की भूख व प्यास मिटाने के लिये दाने व पानी का प्रबन्ध किया गया।
राम अवध यादव ने बताया के हम सभी युवाओं के आदर्श यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी के द्वारा विगत कई वर्षों से गर्मी के दिनों में भूख व प्यास से तड़प रहे पक्षियों के लिए खाने व पानी के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान से प्रेरित होकर अब तक कई लोग हमारे साथ जुड़ चुके हैं।
राम अवध ने बताया कि युवाओं के ऊपर देश की तरक्की में योगदान के साथ-साथ मानवता के लिए भी कार्य करने की जिम्मेदारी है और हम सभी युवाओं की ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम कुछ रचनात्मक और जनहित का कार्य कर समाज के लिए मिसाल पेश करें। इसलिए हम युवाओं की ये जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने साथ-साथ बेजुबान पक्षियों की भी मदद करें और अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करें। इसी क्रम में इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए म्योरपुर ब्लॉक के किरबिल गांव के पेड़ पर कसोरा बांधकर पक्षियों की भूख व प्यास मिटाने के लिए दाने व पानी का प्रबन्ध किया गया।
ग्राम विकास मिशन के अध्यक्ष गीतापति एवं उपाध्यक्ष देवकिशुन ने कहा कि यह अभियान पूरे गर्मी भर जगह-जगह चलाया जायेगा।उक्त अवसर पर प्रदीप कुमार, सियाराम, राम मिलन, जीतमन व पंचू आदि लोग उपस्थित रहे।
