सोनभद्र। जनपद में गिट्टी और बालू के बगैर ई एमएम11 ओवर लोड वाहनों को पास कराने वाले गिरोह के एक सदस्य को आज रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने मारकुंडी घाटी के वीर लोरिक पत्थर के पास से एक बोलेरो सहित गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच के दौरान जो नाम सामने आए है उनमें चालक अनिल कुमार पुत्र प्यारेलाल नि0 ग्राम शिकारगंज चकिया जनपद चन्दौली, अज्ञात क्रशर प्लाण्ट के स्वामी नाम पता अज्ञात, सिक्योरिटी पेपर सं0 AAEGG 257783 के स्वामी मे0 माँ भण्डारी देवी प्रो0 शिवकुमार पत्नी अनिल कुमार शर्मा निवासी भगवानपुर सदर जनपद वाराणसी नामजद अभियुक्त, विजय पाठक पुत्र सत्यधारी पाठक निवासी सिन्दुरिया थाना चोपन सोनभद्र , इन्द्रदेव पाण्डेय उर्फ सबलू नि0 मारकुण्डी,सोनभद्र, संजय चौबे नि0 मारकुण्डी, आशीष उर्फ गणेश गुप्ता पुत्र अशोक कुमार उर्फ गुड्डू , सुनील उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 देवी प्रसाद नि0 मारकुण्डी ,सोनभद्र, ज्ञानचन्द अग्रहरी पुत्र भोलाराम अग्रहरी निवासी मारकुण्डी,सोनभद्र, विनय कुमार गुप्ता उर्फ बिन्नू पुत्र राजू गुप्ता नि0 मारकुण्डी सोनभद्र, संजय गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता नि0 मारकुण्डी सोनभद्र, अरमान पुत्र सलाउद्दीन नि0 मारकुण्डी गुरमा मोड़ सोनभद्र, रमेश पाल नि0 सलखन सोनभद्र, लक्ष्मीनारायण सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह नि0 मारकुण्डी सोनभद्र, राजकुमार उर्फ विज्जन पता मारकुण्डी, सोनभद्र, प्रमोद कुमार केशरी पुत्र स्व0 मुन्ना केशरी नि0 मारकुण्ड़ी सोनभद्र , पवन उर्फ बब्लू उपाध्याय नि0 मारकुण्डी सोनभद्र , मनीष सिंह नि0 चोपन सोनभद्र, , राजेश मौर्या पुत्र मनोरथ मौर्या नि0 महुआव कला सोनभद्र , चन्द्रमणि पटेल नि0 केवटा मारकुण्डी,सोनभद्र , अमीष पाण्डेय पुत्र राकेश देव पाण्डेय नि0 केवट मारकुण्डी, सोनभद्र , संतोष सिंह नि0 प्रीतनगर चोपन सोनभद्र, सत्यदेव पाण्डेय पुत्र कृष्ण कुमार पाण्डेय निवासी मारकुण्डी, सोनभद्र , संदीप कुमार अग्रहरि उर्फ बब्लू अग्रहरि नि0 मारकुण्डी सोनभद्र, सलाउद्दीन नि0 मारकुण्डी, सोनभद्र , नवीन यादव नि0 चकिया चन्दौली , प्रिन्स यादव नि0 चकिया चन्दौली, महिपाल यादव निवासी चन्दौली , फरीद अहमद नि0 रा0गंज सोनभद्र, अमित मिश्रा उर्फ महादेव नि0 तिनताली हिन्दुआरी सोनभद्र, नन्हे सिंह और साहिल पुत्र इकबाल अहमद नि0 उरमौरा थाना रा0गंज सोनभद्र का नाम विवेचना से वांछित चल रहें हैं।
मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्री यशवीर सिंह,पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस मुखबिर की सूचना पर वीर लोरिक पत्थक मारकुण्डी घाटी के पास राबर्ट्सगंज पर उक्त अपराध मे संलिप्त वांछित अभियुक्त विजय पाठक पुत्र सत्यधारी पाठक उर्फ मुन्ना पाठक नि0 सिन्दुरिया थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष को एक बोलेरो के साथ पकड़ लिया गया। बोलेरो के बारे में पूछा गया व कागजात दिखाने को कहा गया तो सही कागजात दिखाने से पैंट की तलाशी ली गयी तो जामा तलाशी में एक एन्ड्रायड मोबाइल ओप्पो बरामद हुआ। जिसे विजय पाठक से मोबाइल लाक खोलवा कर देखा गया तो इसके द्वारा जरिए वाट्सप्प कई लोगों को फर्जी जीएसटी पेपर परिवहन प्रपत्र , कूटरचित दस्तावेज, ई एमएम 11 प्रपत्र भेजा गया है साथ ही कई वाहन चालक व वाहन मालिकों से वार्ता किया गया है। जिससे पूर्ण विश्वास हो गया कि वाहनों को पास करवाता है कि पूर्ण विश्वास होने पर मोबाइल को अपने गिरफ्त में लेते हुए विजय पाठक मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित व्यक्ति है को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 07.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया व वाहन का वैध प्रपत्र न दिखाने पर वाहन बोलेरो संख्या-UP 66 W 1180 को 207 MV Act में सीज कर थाना परिसर में लाकर खड़ी कराया गया । अभियुक्त विजय पाठक उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
पुलिस ने रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी से विजय पाठक पुत्र सत्यधारी पाठक उर्फ मुन्ना पाठक नि0 सिन्दुरिया थाना चोपन उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से घटना मे प्रयुक्त एक बोलेरो UP 66 W 1180 बरामद वाहन को 207 MV Act मे सीज किया गया तथा एक एन्ड्रायड ओप्पो मोबाइल बरामद किया है।
खनन विभाग द्वारा दिये गये रिपोर्ट के आधार पर रावर्ट्सगंज कोतवाली में धारा 379,419,420,467,468,471 भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उप खनिज नियमावली 2021, 4/21 खान व खनिज अधिनियम 1957 व 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 पंजीकृत कराया गया।
इस पासर को गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में लक्ष्मण पर्वत प्रभारी निरीक्षक थाना राबर्ट्सगंज, उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी लोढ़ी, मु0आरक्षी शिवचन्द पटेल, मु0आरक्षी अजय कुमार मौर्य , मु0आरक्षी चालक नन्दलाल, आरक्षी रमेश गौंड़ शामिल रहे।
