सोनभद्र। जनपद में खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच के लिए लोढ़ी स्थित चेक पोस्ट सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए एक्स आर्मी के जवानों द्वारा रंगदारी (अवैध वसूली करने वाले) के मामले में वांछित चल रहे एक जवान को रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने सिद्धि पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 शिवचन्द्र पटेल, का0 रमेश गौड़, का0 विनय कुमार मय सरकारी वाहन चालक का0चा0 नन्दलाल राम के साथ धारा 386,504 भादवि में विवेचनात्मक कार्यवाही के लिए क्षेत्र में ग्राम सिल्थरी मे मौजूद था कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि खनन बैरियर वाली घटना से सम्बन्धित वांछित आरोपी सिद्धी पुलिया के पास खड़ा है यदि जल्दी किया जाए तो गिरफ्तार किया जा सकता है।
मुखबीर की बात पर विश्वास करके उसको साथ लेकर बताये हुए रास्ते पर सिद्धी पुलिया के पास पहुंचने के कुछ दूर पहले ही मुखबीर द्वारा बताया गया कि वह व्यक्ति जो डण्डा लिये खड़ा है वही वांछित आरोपी है। उक्त आरोपी को घेर घार कर पकड़ लिया गया और उसका नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो उसने अपना नाम संजय पुत्र लल्लन निवासी सिद्धीकला थाना रावर्टसगंज। उसने बताया कि वह एक्स आर्मी मैन है जो अस्थाई रूप से खनन विभाग के साथ रहकर चेकिंग कराते हैं कुछ दिनों से हम और हमारे साथियों लालच में आकर गलती कर रहे थें कि कल भी मुझसे गलती हो गयी । मैं और मेरी टीम नें ट्रक चालकों से कुछ अभद्रता कर दिया है और कुछ पैसे लेकर छोड़ा था।
