सोनभद्र। रावर्ट्सगंज क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड सभा कक्ष का लोकार्पण व कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष शंभू नारायण सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि समिति पर कॉमन सर्विस सेंटर खुलने से क्षेत्र के किसानों व क्षेत्र वासियों को आय, जात, निवास, जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, किसान पंजीयन व सीएससी से जुड़ी अन्य सुविधायें आसानी से कम खर्च पर उपलब्ध हो सकेंगी।
बैठक के दौरान समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अन्य सुविधाएं जैसे क्षेत्र वासियों को जेनेरिक दवाएं सस्ते मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र व उन्नत किस्म के बीज सस्ते मूल्य पर जल्द ही उपलब्ध होगी। सरकार सहकारिता के माध्यम से किसानो को समृद्ध बनाने का हर संभव प्रयास कर किया जा रहा है। सहकारिता के माध्यम से किसानों की आय दुगनी करने के लिए सरकार दृण संकल्पित है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मिश्रा ,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ धर्मवीर तिवारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक मिहिर पात्र , रावर्ट्सगंज क्रय विक्रय सहकारी समिति के उपाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, सचिव प्रदीप कुमार, जिला सहकारी बैंक के संचालक सदस्य बलदेव सिंह , अलोपी चंद्र अग्रवाल, संतोष बैसवार , अवधेश पटेल , मंडल अध्यक्ष भाजपा बलराम सोनी , अपर जिला सहकारी अधिकारी अजय कुमार व डॉक्टर सुरेश, इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार सिंह , समिति के संचालक अनूप तिवारी, अभय सिंह, प्रवीण पटेल, ददन मौर्य, प्रेम भारती , रजनीश रघुवंशी , योगेंद्र सिंह , राजू मिश्रा, पप्पू दुबे , पूर्व सचिव बैकुंठ नाथ शुक्ला समेत क्षेत्र के तमाम अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
