राजन गुप्ता
गार्ड को पास से मारी गोली , अस्पताल में गार्ड की हुई मौत
नए कोतवाल को लूट की घटना को अंजाम दे बदमाशो ने दी सलामी
मिर्जापुर। दिन दहाड़े शहर के पाश इलाके में लूट की बड़ी वारदात, एक्सिस बैंक के सामने लुटेरों ने मारी गार्ड और कैश बॉक्स उठाने वाले को गोली, कैश वैन लूट के लिए आए बदमाशो ने मारी गोली, रुपए से भरा बक्सा और बैग लेकर भागे बदमाश, 22 लाख के लगभग बताया जा रहा है कैश, भागते समय राहगीर ने बदमाशों को रोकने की को कोशिश, फायरिंग करते भाग रहे बदमाशों ने मारी गोली । सीसीटीवी में कैद हुई लूटने की वारदात सहित लुटेरों की तस्वीर । दो वर्ष पहले भी 50 लाख लेकर भागे थे बदमाश, गोली लगने से गार्ड की हुई मौत, कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर, बदली कटरा में हुई वारदात । दो घायलों को ट्रामा सेंटर में कराया गया है भर्ती। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस।
मिर्जापुर में हौसला बंद बदमाशों ने दिनदहाड़े कैश बैंक को लूटने की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है । कैश डिलेवरी बैंक के गार्ड और कैश उठाने वाले कर्मचारी को गोली मारने के बाद बदमाश कैश से भरे बॉक्स और बैग को उठाकर फायरिंग करते हुए भाग निकले । घटना से कुछ दूर आगे जाने पर बदमाशों को एक राहगीर ने मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने उसके पैर में भी गोली मार दिया और फरार हो गए । दो मोटर साइकिलों पर आए चार बदमाशों ने हाथों में खुला असलहा लेकर पूरी घटना को अंजाम दिया है । घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई । कई माल और दुकानों के व्यस्त बाजार में हुई वारदात से लोग सहम गए। गोली से घायल तीन लोगों को ट्रामा सेंटर भेजा गया ।
घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को रोकने का प्रयास कर रहे राहगीर के पैर में भी गोली लगी है । घायल बहादुर का ट्रामा सेंटर में उपचार किया जा रहा है । बहादुर ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि फायरिंग के बाद बदमाशों के भागने पर लोगों के द्वारा पकड़ो पकड़ो की आवाज सुनकर मैं हाथ में असलहा लिए बदमाशों को मोटरसाइकिल से टक्कर मार कर रोकने का प्रयास किया पर मेरे पैर में गोली मार कर वे फरार हो गए।
इस लूट के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने बताया कि कैश वैन से कैश लूट कर फरार हो रहे बदमाशों के लूटने की घटना, गोली चलाने और उनकी तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है ।वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई । पुलिस अधीक्षक का कहना है कि बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है पर कितना कैश बदमाश लेकर भागे हैं अभी यह जांच का विषय है ।
दिनदहाड़े कैश बैंक की लूट की घटना में गार्ड की मौत हो गई है । दो घायलों का इलाज चल रहा है । इस वारदात से कहीं ना कहीं सुरक्षा खामियों पर प्रश्न उठ रहा है। कटरा कोतवाली क्षेत्र के जिस स्थान पर यह घटना घटी है वहां पर एक्सिस बैंक के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक और कई माल तथा दुकान हैं एक्सिस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक पर सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती रहती है बावजूद इसके बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया ।
