शिवम गुप्ता
अगर आप वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में ही चाहते हैं रात गुजारना तो आप के लिए है खुश खबरी
वाराणसी। नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के अद्भुत धाम में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. नव्य और भव्य धाम में मुमुक्षु भवन,फूड कोर्ट और गिफ्ट सेंटर के बाद अब श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भी लक्जरी व्यवस्था की गई है। धाम के भीमशंकर भवन में गेस्ट हाउस का संचालन शुरू हो गया है.इस गेस्ट हाउस में महज 500 रुपये में AC हॉल में बेड मिल रहा है.
वाराणसी के विश्वनाथ धाम में भक्तों के रुकने के लिए गेस्ट हाउस बनाकर तैयार किया गया है. यह गेस्ट हाउस गंगा द्वार से कुछ ही दूरी पर है. जिसमें भक्तों के लिए 500 से लेकर 5000 तक के रूम उपलब्ध हैं. कमरों की बुकिंग एक वेबसाइट की जरिए एडवांस में करानी होगी। श्री काशी विश्वनाथ धाम को बने लगभग 2 साल का समय हो गया है. धाम बनने के बाद हर दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. जिससे यहां मौजूद गेस्ट हाउस और होटल की डिमांड बढ़ रही है. दर्शन करने आने वाले सभी भक्त बाबा विश्वनाथ के पास ही रहना चाहते हैं. इसीलिए मंदिर परिसर में प्रशासन ने गेस्ट हाउस बनाकर तैयार किया है.
जहां श्रद्धालु ठहर कर बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रहें है. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस गेस्ट हाउस में कुल 18 कमरें है इसके अलावा डॉरमेट्री में 36 बेड की व्यवस्था भी है.तीन फ्लोर में बने इस गेस्ट हाउस के हर फ्लोर पर 6 कमरें और डारमेट्री में 12 बेड है.दिल्ली के एक निजी कम्पनी के जरिए इसका संचालन किया जा रहा है।
गेस्ट हाउस के बुकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से फिलहाल बुकिंग हो रही है. इसके लिए एक वेबसाइट भी तैयार किया गया है. www.southerngrandkashi.com पर जाकर लोग इसके लिए बुकिंग करा सकतें है.इसके अलावा इस वेबसाइट पर दिए गए फोन नम्बर पर कॉल कर भी लोग बुकिंग के साथ इससे जुड़ी जानकारी ले सकतें है। इस गेस्ट हाउस के डॉरमेट्री में रहने के लिए 500 रुपये के साथ टैक्स पे करना होगा.वहीं डबल बेड रूम के लिए श्रद्धालुओं को 4000 रुपये देने होंगे. दोपहर 1 बजे चेक इन के बाद अगले दिन दोपहर 12 बजे चेक आउट कराया जाएगा.इस गेस्ट हाउस में शिव भक्तों को वीआईपी सुविधा दी जा रही है.
