सोनभद्र। पैसे के लेनदेन को लेकर हुई युवक की हत्या
20000 हजार रुपये के लिए युवक की गोली मार कर किया हत्या
पंकज कुमार सिंह पुत्र भुवनेश्वर कुमार सिंह निवासी खैरपुर थाना करमा ने मृतक राम सजीवन चौहान से ₹20000 लिए थे
जिसको वह वापस नही करना चाह रहा था पंकज कुमार
पंकज से बार-बार राम सजीवन द्वारा पैसे मांगे जाने पर कर दी हत्या
पंकज द्वारा राम सजीवन चौहान उम्र 28 वर्ष पुत्र रामानंद चौहान की गोली मारकर हत्या की गई।
तहरीर में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय में मुकदमा पंजीकृत
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मौके पर कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण
करमा थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई की घटना
