आओ मिलकर सुरक्षा के दीप जलाए,पटाखे और आग से बचकर मनाए दिवाली: जिलाधिकारी

Share this post

समस्त जनपद वासियों से जिलाधिकारी ने की अपील अग्नि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित जीवन का आनन्द लें, सुरक्षित दीपावली मनाये,

सोनभद्र। जनपद वासिय सुरक्षित दिवाली मनाए किस तरह की जनहानि न हो इसके लिए अग्नि सुरक्षा के उपाय बताते हुए जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपद में दीपावली के पर्व को सुरक्षित एवं अग्निसुरक्षा के दृष्टिकोण से सुव्यवस्थित बनाने के दृष्टिगत आमजन से अपील करते हुए कहा है कि लक्ष्मी पूजन के स्थान से ज्वलनशील पदार्थ जैसे परदा, बिस्तर, कपड़े आदि दूर रखे, दीया धुप मोमबत्ती सुरक्षित स्थान पर ही सजायें। बिजली के झालर आदि से बिजली के बोर्ड पर अत्यधिक भार न दे, शार्ट सर्किट होने से आग लगने की संभावना से विशेष रूप से सतर्क रहें, बाजार से लाये गये पटाखों को घर के वयस्क व्यक्ति के नियंत्रण में सुरक्षित स्थान पर आग के श्रोत से दूर ही रखे।

पटाखे हमेशा प्रशासन द्वारा मान्यता प्राप्त विक्रेता से ही लें। अनचाही दुर्घटना से बचने लिये पटाखो पर लिखे सुरक्षा नियमो को ध्यान से पढे़। तेज आवाज वाले पटाखे स्कूल, कालेज, हास्पिटल, आश्रम आदि के पास न छोड़े यह ध्वनि प्रदूषण के साथ आपके एवं दूसरो के कानों को नुकसान पहुंचा सकते है तथा दिल के मरीजो को अत्यधिक नुकसान की सम्भावना रहती है। पटाखे चलाते समय मोटे सूती एवं चुस्त कपड़े पहने, ढीले कपडे पहनने पर अग्नि दुर्घटना की संभावना रहती है। पटाखे हमेशा खुले स्थान पर किसी वयस्क की उपस्थिति पर ही बच्चो को चलाने दें। जले हुये पटाखे इधर.उधर न फेकते हुये उसे पानी की बाल्टी या सुरक्षित स्थान पर ही रखे। जानवरों के ऊपर एवं वाहनों के आसपास पटाखे न चलायें। अपने घर में पटाखे चलाते समय अग्नि दुर्घटना से तुरन्त निपटने के लिये 2 बाल्टी पानी व बालू भर कर रखें। पटाखों को रात्रि 10.00 से 6.00 के बीच में न जलाएँ।


आग लगने पर क्या करें, आग लगने पर घबराये नही धैर्य और सूझ.बूझ से काम ले तथा आग.आग चिल्लाए, जिससे अधिक लोग सहायता हेतु एकत्र हो सके। पटाखों से कपड़ों में आग लगने पर दौड़े नहीं बल्कि जमीन पर लेटकर लुढ़के एवं बुझाने हेतु पानी का प्रयोग करें। कपड़ों में लगी आग को बुझाने हेतु मोटे कपड़े अथवा कम्बल का प्रयोग किया जा सकता है। पटाखों से जल जाने पर पानी का प्रयोग करें एवं चिकित्सक की सलाह लें। आग लगने की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन धू फायर स्टेशन को दे।
त्योहार में दुसरों की भावनाओं का भी सम्मान करें।

Ravi pandey
Author: Ravi pandey

Related Posts

Live Corona Update

Advertisement

Advertisement

Weather

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Live Cricket Updates

Stock Market Overview

Our Visitors

0 5 5 4 5 4
Users Today : 14
Users This Month : 80
Total Users : 55454
Views Today : 23
Views This Month : 111
Total views : 89616

Radio Live

Verified by MonsterInsights