कई निर्मित और अर्ध निर्मित तमंचा बरामद
शाहजहांपुर। जनपद पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को कई बने और अर्ध निर्मित तमंचे और एक नाली बंदूकें बरामद हुए हैं। साथ ही तमंचे तैयार करने और कारतूस रिफिल करने वाले उपकरण भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
दरअसल थाना कांट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके के गांव उमराह और गांव भानपुर के बीच आम के बाग में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है। जिसके बाद देर रात पुलिस ने घेराबंदी करके छापेमारी की तो मौके से दो लोग गिरफ्तार किये गये जो अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे थे । वहीं पुलिस को मौके से 1 तैयार तमंच 315 वोर कई अधबने तमंचे और तमंचे की नली दो 315 वोर राइफल अद्धनिर्मित दो सिंगल बैरिक बंदूकें 12 वोर और जिंदा कारतूस व कई कारतूस के खोखे भी मौके पर मिले हैं। इसके अलावा तमंचे तैयार करने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं।
पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गये आरोपी तमंचे तैयार करके 3 से 4 हज़ार की कीमत में बदमाशों को बेचा करता थे। साथ ही आरोपियों ने 100 से ज्यादा तमंचे जिला लखीमपुर हरदोई और शाहजहांपुर में बेच चुके हैं। वहीं पकड़ें गये आरोपी खाली कारतूसों को रिफिल करने में भी माहिर थे। फ़िलहाल पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि तैयार किए गए तमंचे किन-किन लोगों को बेचे गए हैं। वही इस मामले में पुलिस अभी आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
