सोनभद्र। खनन से सम्बंधित अवैध ई प्रपत्र सी जनरेट कर राजस्व को क्षति पहुचाने वाले अंतर्जनपदीय आरोपी को आज मुखबीर की सूचना पर आरोपी मंजय कुमार गोंड पुत्र स्व० मुक्तार गोड निवासी ग्राम बेदौली कला भटौली थाना देहात कोतवाली जनपद मीरजापुर को चोपन बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार द्वारा 27 जून को दिये गये तहरीर बावत् भण्डारण लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् भी अवैध रूप से ई-प्रपत्र- सी जनरेट कर राज्य सरकार को रायल्टी व खनिज मूल्य सहित लगभग रू० 1,39,04,640/- के सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने के सम्बन्ध में दिया गया जिसके आधार पर थाना चोपन पर मु0अ0स0- 100/23 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम बनाम 1. मे० एस० कन्ट्रक्सन एण्ड सप्लायर्स बिल्ली मारकुण्डी के पार्टनर सत्य प्रकाश केशरी पुत्र धर्मनाथ केशरी निवासी शिवनगर कालोनी ओबरा सोनभद्र, 2. मे० माँ दुर्गा माइनिंग एण्ड कन्स्ट्रक्शन मीतापुर पता प्रीतनगर चोपन गणेश कुमार अग्रवाल पुत्र राम निवास अग्रवाल निवासी 14/364 राम मन्दिर कालोनी ओबरा सोनभद्र, 3. मे० माँ दुर्गा माइनिंग एण्ड कन्स्ट्रक्शन के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्याम कुमार प्रजापति पुत्र अकलू प्रसाद निवासी जूड हरचन जिला चन्दौली हालपता निवासी बिल्ली ओबरा, सोनभद्र, 4. आशुतोष मिश्रा पुत्र जवाहर मिश्रा निवासी गौरव नगर, चोपन, सोनभद्र , 5. रविकान्त पाण्डेय पुत्र दीनानाथ पाण्डेय हाल निवासी अहरौरा, 6. अन्य अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना वर्तमान में चौकी प्रभारी डाला उ0नि0 संजय सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
इस दौरान विवेचना यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त मंजय कुमार गोड उपरोक्त द्वारा अपने आधार कार्ड से सिम लेकर घटना के मास्टर माइंड अभियुक्त दीपचन्द द्विवेदी पुत्र जगदीश चन्द्र द्विवेदी निवासी विसुंदरपुर सिविल लाईन थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर को उपलब्ध कराया गया जिसके द्वारा सह अभियुक्त गण के साथ मिलकर फर्जी रूप से ई प्रपत्र सी तैयार कर राज्य सरकार को राजस्व क्षति पहुंचाया गया है। मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त रविकांत पाण्डेय को दिनांक 26.06.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है तथा शेष वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है।
इस आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक ,संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी डाला , का0 रंजीत सरोज,का0 सत्यप्रकाश शामिल रहे।
