सोनभद्र। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज बूथ नंबर 63 परसौटी , ओरगाई और कोटास ग्राम मे मिट्टी और अक्षत लेने का कार्य परसौटी ग्राम मे प्रधान शिव कुमार चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ धमवीर तिवारी ने कहा कि भारत में शहीदों के नाम पर बन रहे अमृत उपवन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवन किया है कि हर घर के आंगन से एक चुटकी मिट्टी और अक्षत लेकर दिल्ली में अमृत उपवन का निर्माण किया जाएगा।
इस उपवन में देश के शहीद हुए जवानों की गौरव गाथा अंकित की जाएगी। वही जिला उपाध्यक्ष रमेश पटेल ने कहा कि हर गांव के हर घर से मिट्टी लेकर शहीदों के नाम पर अमृत उपवन का निर्माण होना है। इस देश के लाखों लाख जवान जो शहीद हुए उसके उनकी स्मृति में बनने वाले उपवन जो हमारे आत्मीयता से जुड़ा हुआ है उनको नमन करना है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र चौहान जी सुभाष पाठक बूथ अध्यक्ष कमलेश चंद्रवंशी, शम्भू , कृष्ण कुमार,मुन्नीलाल,राज किशोर क्षेत्र पंचायत सदस्य परसौती, पवन शुक्ला ओरगाई, सुभाष पाठक, सुरेंद्र चौहान, सूर्यपाल चौहान , राजेंद्र पाठक प्रधानपति , भैयालाल मौर्य , पिंटू कोटास प्रधान, श्याम नारायण चौहान, प्रदीप चौहान, मदन मोहन पाठक व प्रमोद सिंह शामिल रहे।
