सोनभद्र। जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की का शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी युवक को अपहृता के साथ मुंबई के नांदगांव से गिरफ्तार किया।
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि सुजीत शर्मा उर्फ मोनू पुत्र कोमल शर्मा निवासी ग्राम पचेगड़ा थाना अदलहाट जिला मीरजापुर, हाल पता बढ़ौली राजाराम सैलून की दुकान थाना रा0गंज
उसकी नाबालिक पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसके आधार पर धारा 363,366
आईपीसी के अभियोग पंजीकृत हुआ।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह
द्वारा
दिए गए निर्देश पर सर्विलांस सेल की मदद से लोकेशन प्राप्त कर थाना नांदगांव जिला नासिक (महाराष्ट्र) मे जाकर थाना नांदगांव की पर्याप्त पुलिस बल लेकर लोकेशन के आधार पर मोहल्ला शान्ति नगर नांदगांव से अपहृता/पीड़िता की बरामदगी व अभियुक्त सुजीत शर्मा उर्फ मोनू उपरोक्त की गिरफ्तारी
किया। इसके बाद गिरफ्तारी व बरामदगी थाना नांदगांव जिला नासिक पर दाखिला के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट नान्दगाँव के समक्ष उपस्थित कराकर ट्रांजिट रिमाण्ड लिया गया व अपहृता को म0का0 सुनीता यादव की सुपुर्दगी में लेकर वहां से रवाना होकर उपस्थित थाना आया।
इस आरोपी कैबगिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 बालेन्द्र यादव प्रभारी चौकी कांशीराम आवास , आरक्षी प्रेमप्रकाश व महिला आरक्षी सुनीता यादव शामिल रहे।
