सोनभद्र। जनपद की थाना राबर्टसगंज कोतवाली पुलिस द्वारा दो अन्तरजनपदीय स्तर के पशु तस्करो को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा पशु तस्करो एवं गोवध के अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत रावर्ट्सगंज कोतवाली ने मुखबिर की सूचना पर एक वाहन टाटा एसीई वाहन नं0 यूपी65 एलटी 9582 में दो राशि भैंस, एक राशि पड़िया व दो राशि पड़वा कुल पांच राशि पशु को बेरहमी से बांध कर क्रुरतापूर्वक ले जाया जा रहा था को बरामद किया गया था। आज इस मामले में फरार चल रहे दो अन्तरजनपदीय पशु तस्करो धर्मेन्द्र प्रजापति पुत्र स्व0 प्यारे लाल प्रजापति निवासी छोटा मिर्जापुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष और अन्नू अहमद पुत्र इदरिस निवासी छोटा मिर्जापुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 23 वर्ष को नौगढ़ – मधुपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया।
इस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम दर्ज किया गया था।
इन पशु तस्कर को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 आशीष कुमार पटेल चौकी प्रभारी सुकृत , हे0का0 राम सिंह, का0 सुरेश कुमार चौकी शामिल रहे।
