
ब्रेकिंग
सोनभद्र। अज्ञात युवक के साथ पांच बच्चो को अध्यापक ने पकडा ।
पकडा गया युवक के पांच बच्चो को बहला फुसलाकर भगा कर ले जा रहा था ।
दुद्धी थाना क्षेत्र के दीघुल गांव के निकट प्राथमिक विद्यालय भिसुर के अध्यापक ने बच्चो को देखा तो शक हुआ।
अध्यापक जय प्रकाश दुबे व राजेंद्र ने अपने स्कूल के बच्चों को स्कूल से इतनी दूर शाम को देखा तो शक हुआ तो रोककर पूछ ताछ करने लगे।
अध्यापकों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुची पुलिस ।
बरामद छात्रों में शिवम पुत्र उमेश कक्षा चार, आर्यन पुत्र उमेश कक्षा तीन दोनों निवासी भिसुर,
आकाश पुत्र जितेंद्र सहित एक अन्य छात्र व छात्रा शामिल हैं।
सभी बरामद बच्चे भिसुर प्राथमिक विद्यालय के है ।
बच्चो को भगा ले जाने वाला युवक मौके से हुआ फरारा ।
शिक्षकों ने मामले से पुलिस व उनके अभिभावकों को अवगत कराया ।
पुलिस ने बच्चो को अभिभावको के आने तक थाने मे रोका ।
दुद्धी थाना क्षेत्र के दिघुल गाँव का मामला।
